तेरी आँखें हर पल कुछ कहती हैं
कुछ उम्मीदें हैं जो इनमें रहती हैं
एक तस्वीर जो कभी अधूरी कभी पूरी दिखती है
एक नमी जो हमेशा इन्हें ढक के रखती है
अनेक परिभाषाओं से है नाता इनका
आशाओं का मेला हमेशा मन बहलाता इनका
बोहोत कुछ देखती और समझती है यें
आज और कल का ताना बाना भी बुनती है यें
कभी राज़ तो कभी खुली किताब सी लगती हैं
इनकी हर एक झलक केवल विस्मित करती है
शायद कुछ कहानियां हैं जो ये लिखती हैं
जिनका अर्थ केवल यही समझती हैं
इनका, पलकें भी पूरा साथ देती हैं
हर निराशा को उस सागर में डुबा देती हैं
एक चमक जो तारों सी प्रतीत होती है
एक चुटकी सपने जो तेरी आँखें देखती हैं
![]() |
~Hope~ |
0 comments:
Post a Comment