तुमसे कुछ बात करने का मन था
एक अधूरी सी मुलाकात करने का मन था
कुछ लिखा था जो तुम्हें सुनाना था
मेरा एक सपना था जो तुम्हें दिखाना था
थोड़ा झिझक रहा था कहने में
थोड़ा डर भी था मेरे में
वो हिम्मत कहाँ से लाता
जो कुछ पाया वो सब कैसे लुटाता
सब कुछ एक नाज़ुक सी डोर से बंधा था
क्या मेरा था क्या पराया ये भी कहाँ पता था
मन किया सब कुछ छोड़ दूं
इस डोर को अपने ही हाथों तोड़ दूं
फिर एक ख़याल आया, शायद
अपने ही शब्दों पे मुझको तरस आया
सोचा कितना कमज़ोर हो गया हूँ
उतना ही जितना अधूरा रह गया हूँ
काश ये सपने पूरे हो पाते
काश ये अधूरे शब्द कहीं खो जाते
![]() |
Image Courtesy : Luke Stephenson (http://goo.gl/eyb8F) |
8 comments:
Chaumukhi Prabita hai is Paras me...
arrey amit bhai, izzat afzaahi ka bohot bohot shukriya!! :))
Beautiful :)
काश ये सपने पूरे हो पाते
काश ये अधूरे शब्द कहीं खो जाते !
Everyone has this urge,I believe!:)
@Kinara : thanks :) very true each one of us long for this completeness.
Shabd toh poore hote hein...adhure se hum inko poora nahi padh paate..... :)
@Archana sahi kaha archana :)
No doubt, Writing a poem is an art, but redirecting your energy in a way to produce an excellent piece of product is commendable. The 2 lines ending has all the gist of each one lives... काश ये सपने पूरे हो पाते
काश ये अधूरे शब्द कहीं खो जाते
@Retvic - each one us have this shear urge to have something in our life. I just used that emotion :) bohot bohot shukriya padney ke liye :)
Post a Comment