अरे जीवन तू क्यों इतना विस्मित करता है
हर सांस के साथ क्यों नए प्रश्न खडे करता है
मेरा हर उत्तर तेरे नए प्रश्न को ही इशारा करता है
अरे थोड़ा तो समय दे तुझको जीने का मेरा भी मन करता है
तिनका तिनका संजोया है बस तेरे लिए,
अरे पूरा नहीं तो आधा जीवन ही दे जीने के लिए
तेरी हर बात सुनी और देखी तेरी मनमानी
अब थोडा तू भी पड़ ले ये अधूरी कहानी
हर कोशिश की जोड़ के रखा हर मोती
मन को चुप करा दी अनेकों आहुति
संघर्ष से कहाँ डर लगता है, हैरान हूं
क्या कभी कोई तुझसे भी प्रश्न करता है
ये कोई शिकायत नहीं एक विनती है
कुछ सांझा सपने हैं जिनके आगे मेरी इच्छाएं मिटटी हैं
आकाश कहाँ फुर्सत के दो पल मांगे हैं
थोडा साथ दे इस माला के बिलकुल कच्चे धागे हैं
![]() |
Image Courtesy : Making Sense of Water (http://wiziris.tk/comb-the-river.html ) |
0 comments:
Post a Comment